पलामूःनीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के जनता शिवरात्रि कॉलेज के शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने का आरोप लगा है. इस संबंध में कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिकायत की गई है. शिकायत के बाद पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है. कॉलेज के एक छात्र में पत्र लिखकर कुलाधिपति सह राज्यपाल को मामले की जानकारी दी है. पत्र की प्रति नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति और जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रिंसिपल को भी दी गई है.
Jharkhand News: जनता शिवरात्रि कॉलेज के शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने का आरोप, राज्यपाल से शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू - झारखंड न्यूज
जनता शिवरात्रि कॉलेज एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, एक छात्र ने राज्यपाल ने नाम पत्र भेज कर कॉलेज के शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पत्र में धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने का जिक्रः पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनता शिवरात्रि कॉलेज में बैकलॉग भर्ती प्रक्रिया पर कुछ प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है. इन प्राध्यापकों में से कुछ की धर्म विशेष के छात्रों के प्रति मानसिकता अलग है. साथ ही कई छात्रों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिए जा रहे हैं. जबकि कई छात्रों को धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है. संबंधित शिक्षक कार्यालय को छोड़कर अनावश्यक रूप से बैठक भी करते हैं. यह पूरा मामला कॉलेज के सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है.
कॉलेज के प्राचार्य ने मामले को अफवाह बतायाः इधर, इस मामले में जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सिंह ने बताया कि इस तरह का पत्र मिला है. जिस पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह का कॉलेज में कोई मामला नहीं है. यह पूरी तरह से अफवाह है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी छात्र ने उनसे मामले की शिकायत नहीं की है. अगर धर्म परिवर्तन जैसा कुछ रहता तो छात्र उनसे जरूर शिकायत करते. दर्शन धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने का आरोप लगाकर पत्र लिखने वाले ने सभी से अपनी पहचान छुपाने का आग्रह किया है. पत्र एक लड़की के नाम पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से कुलाधिपति सह राज्यपाल कुलपति और प्रिंसिपल को भेजी गई है.
कुछ महीने से विवादों से जुड़ गया है जनता कॉलेज का नाताः बताते चलें कि जनता शिवरात्रि कॉलेज पिछले कुछ महीनों से विवाद में है. 14 सितंबर 2022 को यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. छात्रों ने कुलपति से कई बिंदुओं पर शिकायत की थी. पूरे मामले में 15 नवंबर 2022 को कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुलपति को पत्र लिखकर कुछ शिक्षकों का प्रभार बदलने का आग्रह किया था. पत्र में लिखा गया था कि शिक्षकों के प्रभार बदलने से कॉलेज में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में पठन-पाठन का माहौल बनेगा.