पलामू: चंदा मांगने गए लोगों को शिक्षक ने पकड़ाया धार्मिक किताब - Palamu News
पलामू में एक सरकारी शिक्षक पर धार्मिक किताब बांटने का आरोप लगा है (Teacher distributing religious books in Palamu). आरोप है कि चंदा मांगने आए युवकों को शिक्षक ने धार्मिक किताबें थमा दी. मामले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
पलामू: जिला में चंदा मांगने गए लोगों को एक सरकारी शिक्षक ने धार्मिक किताब पकड़ा दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. शिक्षक पर स्कूल के अंदर बच्चों के बीच विशेष धर्म की किताब बांटने का आरोप लगा है (Teacher distributing religious books in Palamu). यह पूरा मामला पलामू के बिश्रामपुर जनता हाई स्कूल का है. दरअसल, जनता हाई स्कूल में कुछ युवक चंदा के लिए गए थे. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल भोला राय मौजूद नहीं थे. प्रिंसिपल भोला राय की गैर-मौजूदगी में युवकों ने स्कूल के शिक्षक इरफान अंसारी से चंदा मांगा. युवकों का आरोप है इरफान अंसारी ने चंदा मांगने पर धार्मिक किताबें दे दी.
इसे भी पढ़ें:गुमला की महिला ने सिमडेगा विधायक पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-जबरन धर्म परिवर्तन करने का बना रहे दबाव
क्या है पूरा मामला:युवकों को धार्मिक किताब देने के बाद विवाद बढ़ गया और कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति बन गई. लोगों ने शिक्षक पर बच्चों को भी धार्मिक किताब देने का आरोप लगाया है. लोगों के हंगामे करने की जानकारी के बाद स्कूल के प्रिंसिपल भोला राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद स्थानीय वापस गांव गए. स्कूल के प्रिंसिपल भोला राय ने बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में क्या हुआ है उन्हें जानकारी नहीं है, धार्मिक किताब के बारे में जो बातें बताई जा रही है. अगर किसी को शिकायत है तो वह लिखित रूप से अधिकारियों से करें.
क्या कहते हैं आरोपी शिक्षक: इधर पूरे मामले में आरोपी शिक्षक इरफान अंसारी ने कहा कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है. कुछ लोग चंदा मांगने आए थे इस दौरान धार्मिक किताबें देने की कोशिश की गई है. इस दौरान उन्हें भी मारने और ट्रांसफर करवाने की धमकी दी गई. जिस पर उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार करना पाप नहीं है, लेकिन धर्म का प्रचार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में घुस कर चंदा मांगना क्या सही है.