पलामू:प्रमंडल के गढ़वा में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. बुधवार देर शाम गढ़वा के एक संदिग्ध में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले सड़या गांव के एक व्यक्ति को हैदरनगर थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना केयर सेंटर पहुंचाया.
काफी मशक्कत के बाद मिला युवक
कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की कार्रवाई तेज कर दी थी. काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस औप स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हैदरनगर के सड़या गांव से व्यक्ति को पकड़कर चौकड़ी गांव के समीप के कोरोना केयर सेंटर पहुचाया. जहां व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण ने कहा कि व्यक्ति छह माह से कहीं नहीं गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 56 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की हुई मौत
रांची से लौटने के बाद किया गया क्वॉरेंटाइन
इसी तरह मोहम्मदगंज प्रखंड के 11 वर्षीय बच्ची को लेकर एक दलित परिवार 4 अप्रैल को रांची के एक प्राइवेट अस्पताल गया था बताया जाता है कि जिस अस्पताल में बच्ची को ले जाया गया था. 4 अप्रैल को ही बच्ची की मौत हो गई थी. 5 अप्रैल को शव के साथ परिवार घर आया था. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को पता लगा तो बच्ची के परिवार के सात और उसके दाह संस्कार में शामिल हुए एक अन्य परिवार के सात लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है. जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं. सभी के सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है.बच्ची के परिवार को रांची से लौटने के 15 दिनों बाद उन्हें घर मे ही क्वारंटाइन किया गया है. दोनों परिवार के 14 लोगों को कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनोद कुमार ने बताया कि पंचायत सचिवालयों से कोरेन्टीन सेंटर हटाकर विद्यालयों में लोगों के कोरेन्टीन की व्यवस्था की जा रही है. हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गढ़वा के संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को कोरोना केयर सेंटर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने बरामद किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 56 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की हुई मौत
पुलिस लगातार कर रही निगरानी
एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि पंसा और मोहम्मदगंज में गढ़वा की और दंगवार में रोहतास,बिहार की सीमा को सील कर दिया गया है पुलिस लगातार गढ़वा से लगी सीमा की निगरानी कर रही है. किसी को आने जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी गांव पर नजर बनाये हुए है. बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में जैसे ही सूचना मिलती है. टीम सक्रियता के साथ तत्काल वहाँ पहुंचकर कोरोना के संदिग्ध को क्वारंटाइन या कोरोना केयर सेंटर पहुंचाने का काम कर रही है.