पलामू:जिले के मुंजिर अहमद ने पलामू डीसी को ट्वीट करते हुए लिखा कि आबिद खान नामक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है, उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है. ट्वीट में सीएम को भी टैग किया गया था. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए आबिद खान के लिए असाध्य रोग उपचार योजना के तहत सहायता उपलब्ध करवाई गई. पलामू में ऐसे कई उदाहरण है, जो कोविड काल के सोशल मीडिया में मदद मांगने के बाद सरकारी मदद उपलब्ध करवाया गया है. कोविड काल मे 23 मार्च के बाद से अधिकांश कार्यालय बंद में आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, बाद में कार्यालयों को बंद कर दिया गया था.
हर रोज आते हैं 20 से 30 ट्वीट
कोविड काल के दौरान जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. अब सरकारी कार्यालय खुल गए है, लेकिन सरकारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. धीरे-धीरे जनता दरबार भी शुरू किया जा चुका है. और आम लोग अधिकारियों के पास अपनी समस्या को रख रहे है. पलामू में 22 मार्च के बाद आम लोगों में 500 से अधिक ट्वीट किया है, जिसमें से 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सहायता मांगी है, जबकि 100 के करीब गांवों की समस्या को आम बताया है, 20 से 30 ट्वीट किसी विवाद से जुड़े हुए हैं.
900 मामले में त्वरित कार्रवाई
अगस्त के पहले सप्ताह से जनता की शुरुआत हुई है. प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पलामू डीसी आम लोगों की समस्या को सुन रहे हैं, जबकि पुलिस कार्यालय में एसपी मुलाकात के साथ हेल्पलाइन सेंटर भी बनाया है. ताकि आम लोग अपनी समस्या को रख सके. पलामू पुलिस को कोविड के दौरान 1000 से अधिक ट्वीट हुए है, पुलिस ने 900 से मामलों में त्वरित कार्रवाई की है.