पलामूःपलामू प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी हॉस्टल से 150 से अधिक छात्रों को बुधवार शाम आठ बजे के बाद बाहर निकाल दिया गया. सभी अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे थे. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के जगजीवन राम हॉस्टल में बुधवार की शाम सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम पंहुची थी. इस टीम ने एक के बाद एक हॉस्टल के सभी कमरों की जांच की और अनाधिकृत रूप से हॉस्टल में रह रहे 150 से अधिक छात्रों को बाहर कर दिया.
150 छात्रों को छात्रावास से निकाला बाहर, पलामू सदर एसडीएम ने की कार्रवाई - हॉस्टल सुपरीटेंडेंट अजय राम
पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी छात्रावास में बुधवार शाम को प्रशासन ने बड़ा कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को बाहर निकाल दिया.
![150 छात्रों को छात्रावास से निकाला बाहर, पलामू सदर एसडीएम ने की कार्रवाई Administration pulled out students from Jagjivan Ram Hostel in Medininagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14884632-438-14884632-1648659190158.jpg)
ये भी पढ़ें-जी ललचाए...घर में घुसा चोर शराब गटककर हुआ बेसुध, पकड़ा गया
बता दें कि कई छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वर्षों से हॉस्टल के कमरे में कब्जा जमाए हुए थे. दोनों अधिकारियों की जांच में पाया गया कि बाहरी छात्र जबरन कमरों में कब्जा जमाए हुए थे, जिस कारण स्थानीय छात्रों को जगह नहीं मिल पा रही थी. हॉस्टल में हुसैनाबाद, लातेहार, मनिका सहित दूसरे कॉलेजों के छात्र रह रहे हैं, जबकि मेदिनीनगर के स्थानीय कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्रों को जगह नहीं मिल पा रही है.
इससे पहले इस मामले में हॉस्टल सुपरीटेंडेंट अजय राम ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी और अनाधिकृत रूप से रह रहे छात्रों को बाहर करने का आग्रह किया था. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जानबूझकर यह कार्रवाई शाम को की, ताकि यह पता चल पाए की कौन से कमरे में कौन छात्र रह रहा है. बता दें कि हॉस्टल में करीब 350 छात्रों के रहने की क्षमता है.