झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में तीन बाल श्रमिकों को प्रशासन ने कराया मुक्त, डीसी के निर्देश पर की गई कार्रवाई

पलामू में बाल श्रमिक को मुक्त कराए गए हैं. जिले में बाल श्रमिक के खिलाफ कार्रवाई करने वाले टास्क फोर्स ने तीन बच्चों को मुक्त कराया है.

By

Published : Jun 12, 2022, 1:39 PM IST

पलामू: जिले में बाल श्रम के खिलाफ़ कार्रवाई करने वाले जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने तीन बाल मजदूरों को मुक्त करवाया है. तीनो बाल मजदूर मनातू के रहने वाले हैं और होटल ढाबा में काम कर रहे थे. वर्ल्ड चाइल्ड लेबर डे पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टूरेंट में छापेमारी कर इन बाल मजदूरों को मुक्त कराया. इस छापेमारी में जिला श्रम पदाधिकारी अनिल कुमार रंजन, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार और सीडब्ल्यूसी धीरेंद्र किशोर शामिल थे. पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने कार्रवाई शुरू किया है. अगले 30 जून तक पलामू के विभिन्न इलाकों में बाल मजदूरों को लेकर छापेमारी की जाएगी. मुक्त करवाए गए तीनों बाल मजदूरों को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से काउंसलिंग की गई और उन्हें वापस घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details