पलामू:जिले के छतरपुर प्रखण्ड के खेन्द्राखुर्द में 5 स्थानों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. उपायुक्त शशि रंजन ने आदेश में कहा है कि कंटेनमेंट जोन में लोगों के प्रवेश और निकास को प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि इलाके में कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.
पलामू उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार शशि रंजन ने अपने आदेश में कहा है कि इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी छतरपुर कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत इस कार्य के लिए पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे.
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने का निर्देश
इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय करने और लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का यथासंभव एक एंट्री/ एग्जिट होगा. वहीं कंटेनमेंट जोन के अंदर बाहर जाने वाले लोगों के नाम और उसके मोबाइल नंबर की प्रविष्टि की जाएगी.
पलामू में 5 क्षेत्रों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, प्रवेश और निकासी पर लगा प्रतिबंध - 5 स्थानों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
पलामू जिले में छतरपुर के खेन्द्राखुर्द में प्रशासन ने 5 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इससे यहां लोगों के प्रवेश और निकासी पर प्रतिबंध लग गया है.
इसे भी पढ़ें-SDO ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को दी हिदायत, कहा- सड़क किनारे न लगाएं दुकान
घर पर रहने की अपील
उपायुक्त शशि रंजन ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अनिवार्य रूप से अपने घर में रहें. किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश कंटेनमेंट जोन में निषेध होगा. वहीं कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाली दुकानें, निजी एवं सार्वजनिक संस्थाएं तत्काल प्रभाव से बंद हो जाएंगी.
कंट्रोल रूम शुरू
कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम में 7909039920, 8809907915, 6203115615, 9304121805, 7004930642 और 6204747921 पर बात की जा सकती है.