झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के साथ मंच पर सीएम रघुवर, कहा- जरूर पूरा करेंगे 65 प्लस का टारगेट - झारखंड विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी झारखंड के पलामू में रैली की. उनके साथ इस मंच पर सीएम रघुवर दास भी मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाया.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Nov 25, 2019, 1:17 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में प्रधानमंत्री की पहली सभा हुई. मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के पलामू प्रमंडल के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे. सूबे के सीएम रघुवर दास ने मंच से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान रघुवर दास ने बीजेपी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई.

सीएम रघुवर दास का बयान

सीएम रघुवर दास ने कहा 2014 में मोदी जी ने कहा था कि बहुमत दीजिए विकास करेंगे. झारखंड में हमने पांच साल में विकास करके दिखाया है. खेती के लिए हमारी सरकार ने सिंचाई की व्यवस्था की. हमारी सरकार ने नक्सलवाद का खात्मा किया. बंद पड़ी परियोजनाओं को हमने चालू करवाया. उन्होंने कहा कि एक रुपये में महिलाओं को रजिस्‍ट्री की सुविधा देकर हमने उन्‍हें सम्‍मान दिया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में लाल आंतक का खौफ, नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईवे पेट्रोलिंग बंद
हमारी सरकार ने मंडल डैम शुरू किया है. पलामू में मेडिकल कॉलेज खोलकर डबल इंजन की सरकार ने विकास के नारे को बुलंद किया है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि हवा का रुख बता रहा है कि बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनने वाली है. हम विकास की गति को तेज करेंगे. विपक्ष को यहां पहुंचे लोगों को देखकर अंदाजा लग गया होगा कि सरकार किसकी बन रही है. हम निश्चित ही 65 प्‍लस के टारगेट को पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details