झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के तरहसी में 10 से अधिक फर्जी क्लीनिक का संचालन, दर्ज होगी एफआईआर - पलामू में फर्जी क्लीनिक पर एफआईआर

पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी तरीके से कई क्लीनिक चलाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के जांच में ये खुलासा हुआ है. इन सभी फर्जी क्लीनिक और जांच घरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तरहसी थाना प्रभारी को आवेदन दिया है.

action-will-be-taken-on-fake-clinic-in-palamu
फर्जी क्लीनिक पर होगी कार्रवाई

By

Published : Aug 27, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:26 AM IST

पलामू: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किस कदर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका उदाहरण स्वास्थ विभाग की जांच में हुआ है. स्वास्थ विभाग की जांच में तरहसी थाना क्षेत्र में 10 से अधिक फर्जी क्लीनिक और जांच घर पकड़े गए हैं. सभी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है. फर्जी क्लीनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

थाना प्रभारी को आवेदन

इसे भी पढे़ं:- पलामूः कोरोना का फायदा उठा कैडर बढ़ाना चाहते हैं माओवादी, नक्सल अर्थतंत्र हुआ प्रभावित, खुद को कोरोना से बचा रहे नक्सली

मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में इरफान अंसारी, भारत चिकित्सालय, वाइजुल उल हक अंसारी, पलामू पैथोलॉजी, लाडले हसन, सानिया जांच घर, डॉक्टर वसीम अकरम, अजीजी क्लीनिक, पॉली क्लिनिक, शंकर शर्मा और अखिलेश रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि किसी के पास क्लिनिक या जांच घर संचालित करने का प्रमाण पत्र नहीं है, सभी क्लीनिक और जांच घर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं, जांच में सभी की खिलाफ स्वास्थ विभाग को सबूत मिला है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details