झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, बनाया गया कंट्रोल रूम - वैक्सीन को लेकर अफवाह उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

पलामू में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी.

rumors about corona vaccine in Palamu
पलामू में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह

By

Published : Jun 7, 2021, 6:52 PM IST

पलामू:पलामू में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की योजना बनाई है. पलामू में वैक्सीन का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन कुछ इलाकों में अफवाह की सूचना है जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है.

डीसी शशि रंजन ने सोमवार को वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कई निर्देश जारी किए. इस दौरान कहा गया कि 8, 9 और 10 जून को पलामू में विशेष वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

42 पंचायतों में चलेगा विशेष वैक्सीनेशन अभियान

डीसी शशि रंजन ने पलामू में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पलामू के 12 प्रखंडों के 42 पंचायत में 8, 9 और 10 जून को विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना है. इसे लेकर डीसी ने जेएसएलपीएस और अन्य अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने को कहा है.

वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए पलामू में सभी सामुदायिक केंद्रों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कंट्रोल रूम सुबह 8 से रात के 8 बजे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम से अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details