पलामूः जिला बिश्रामपुर में धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ी के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ठेकेदार समेत कई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. बिश्रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिकायत मिलने के बाद धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. जांच के क्रम में पाया गया कि धान क्रय केंद्र पर किसानों से मजदूर पैसा वसूल रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह है कि ठेकेदार मजदूरों को भुगतान नहीं कर रहा है. जांच के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ठेकेदार समेत धान क्रय केंद्र में तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा डीसी से की है.
इसे भी पढ़ें- गंभीर बीमारी से जूझ रही है 14 महीने की मासूम, 22 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान
पलामूः धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ी, डीसी से कार्रवाई की अनुशंसा - Police station day organized in Palamu
पलामू के बिश्रामपुर में धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसको लेकर एमओ, ठेकेदार समेत कई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. क्योंकि जांच में पाया गया कि केंद्र के मजदूर किसानों से पैसा वसूल रहे हैं.
प्रार्थना के साथ शुरू होती है प्रखंड कार्यालय में काम
बिश्रामपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार से एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है. प्रखंड के कर्मी स्कूल की बच्चों की तरह सुबह की प्रार्थना करने के बाद कार्यालय का कार्य निपटाते है. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय कहते हैं कि प्रार्थना के भाव में सामूहिक ऊर्जा है, जब हम अपने दिन की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से करेंगे तो सरकारी कार्य करने बनाने में आत्म बल और आत्मविश्वास उत्प्रेरक का काम करेगी.
कुंभ में भाग लेने से पहले करवाना होगा कोविड-19 टेस्ट
उत्तराखंड कुंभ में भाग लेने से पहले श्रद्धालुओं को कोविड-19 का टेस्ट करवाना होगा, इस संबंध में पलामू डीसी ने आदेश जारी किया है. उत्तराखंड सरकार के मिले पत्र के बाद पलामू जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, कुंभ में भाग लेने से 72 घंटा पहले श्रद्धालुओं को कोविड-19 का टेस्ट का रिपोर्ट देना होगा. उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों को कुंभ में भाग लेने की मनाही होगी.
इसे भी पढ़ें-पलामूः गोदाम में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच मजदूर झुलसे
थाना दिवस पर दर्जनों मामलों का हुआ निपटारा
पलामू के सभी थानों में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. थाना दिवस पर सभी अंचल अधिकारियों थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने आम लोगों की जमीन संबंधी विवाद को सुना और उन्हें निबटाने का प्रयास किया. सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाइक, छतरपुर एसडीएम एनपी गुप्ता, हुसैनाबाद एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने थाना दिवस पर कई जगह का निरीक्षण किया और इसकी मॉनिटरिंग की.