पलामू: जिले के हुसैनाबाद में मनरेगा में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बीडीओ पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि कई कर्मियों पर एफआईआर का आदेश जारी किया गया है. मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर लाखों रुपए की वसूली की जाएगी.
पलामू जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद में एक जांच टीम की गठन की गई थी. गठित टीम के रिपोर्ट के आधार पर डीडीसी शेखर जमुआर ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है. पलामू जिला प्रशासन ने वित्तीय गमन के मामले में पथरा के अखिलेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, ओम नमः शिवाय, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया और जूनियर इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर का आदेश जारी किया गया है.