झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बालू तस्करी पर नकेलः 50 से अधिक ट्रक जब्त, ड्राइवर और खलासी फरार - action against Sand Smugglers

पलामू में बालू तस्करों (Sand Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. चैनपुर के बोकेया में रविवार देर शाम छापेमारी कर पुलिस अधिकारियों ने 50 से अधिक ट्रक जब्त (Truck Seized) किया. जिसमें 6 से अधिक ट्रकों में बालू लोड था, जबकि बाकी के ट्रक ऐसे ही खाली खड़े थे. इस कार्रवाई में मौके से ट्रकों के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए.

50 trucks seized in palamu
50 से अधिक ट्रक जब्त

By

Published : Jun 20, 2021, 9:25 PM IST

पलामू: जिला में बालू तस्कर (Sand Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासनिक कार्रवाई में 50 से अधिक ट्रक जब्त (Truck Seized) किए गए. जबकि दो लोडर को भी जब्त किया गया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने 10 जून से पूरे देश में बालू के उठाव पर रोक लगा दी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद झारखंड सरकार ने भी 10 जून से बालू के उठाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. बावजूद इसके बालू तस्कर उठाव जारी रखा है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में बालू माफिया से लाचार बनी सरकार, चौतरफा हो रही 'पीले सोने' की लूट


ड्राइवर और खलासी फरार
सदर एसडीएम राजेश कुमार साह, चैनपुर सीओ, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने चैनपुर के बोकेया में रविवार की देर शाम छापेमारी की गई और 50 से अधिक ट्रक जब्त (Truck Seized) किए गए. मौके से ट्रकों के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. 6 से अधिक ट्रकों में बालू लोड थे, जबकि बाकी के ट्रक ऐसे ही खाली खड़े थे. सदर एसडीएम राजेश कुमार साह को सूचना मिली थी कि बोकेया के इलाके से बालू की तस्करी की जा रही. सूचना के आधार पर सदर एसडीएम ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बालू तस्कर और ट्रक के ड्राइवर फरार होने में सफल रहे. अधिकारियों ने सभी ट्रक जब्त कर लिए.

छत्तीसगढ़ और यूपी जा रहा था ट्रक
चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया में कोयल नदी से बालू का उठाव कर ट्रक यूपी और छत्तीसगढ़ जा रहा था. जब्त ट्रकों में यूपी और छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट लगा हुआ था. पलामू के कई इलाके से 25 से 30 हजार रुपये में एक ट्रक बालू का उठाव होता है. जिसे यूपी और छत्तीसगढ़ में 1.20 से 1.50 लाख रुपये में बेची जाती है. बोकेया में काफी वक्त से बालू तस्करी का बड़ा गिरोह सक्रिय था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details