पलामू:पलामू में अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के शहर में अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. लेस्लीगंज सीओ सच्चिदानंद महतो को सूचना मिली थी कि साहद में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और ट्रैक्टर जब्त किया गया.
पलामू: बालू और कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त - sand and coal smuggler in palamu
पलामू में बालू और कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने बालू का उठाव करते हुए 6 ट्रैक्टर और कोयला से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.
पलामू में बालू और कोयला तस्कर
पांकी में अवैध रूप कोयले की तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. कोयला लातेहार से निकाल कर पलामू ले जाया जा रहा था. पांकी के सलगस के पास पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया है.