पलामू:लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सभी दलों में बागी नेताओं पर कार्रवाई का दौर शुरु हो गया है. पलामू लोकसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले सात नेताओं को चिन्हित किया.
कांग्रेस में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर गिरेगी गाज, आलाकमान को भेजी रिपोर्ट - ईटीवी झारखंड न्यूज
पलामू लोकसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले सात नेताओं को चिन्हित किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने पार्टी विरोधी काम करने वाले सभी नेताओं के नाम आलाकमान को भेज दिए हैं, जिनपर जल्द कार्रवाई हो सकती है.
पलामू में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने पार्टी विरोधी काम करने वाले सभी नेताओं के नाम आलाकमान को भेज दिया है. बिट्टू पाठक ने मीडिया को बताया कि सात नेताओं को चिन्हित किया गया है, लेकिन उन सभी का नाम साझा नहीं कर सकते, साथ ही उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के साथ सातों नेताओं के खिलाफ सबूत भी हैं.
जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने कहा कि पार्टी नेताओं पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस जन आंदोलन की शुरुआत करेगी. कांग्रेस जिला के सभी प्रखंडों में धरना देगी और जन मुद्दों को उठाएगी. जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कांग्रेस सरकार के जन विरोधी नीतियों को जन जन तक ले जाने के लिए अभियान चलाएगी. इस क्षेत्र में चर्चा है कि पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी और उनके कुछ समर्थकों पर कार्रवाई हो सकती है.