पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में बच्ची की मौत मामले में परिजनों का बयान पलामू पुलिस ने लिया है. सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में लातेहार के मानिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम कथित नक्सली विनोद सिंह खरवार के घर पर छापेमारी करने गई थी. बिनोद सिंह पर नक्सली संगठन JJMP के लिए काम करने का आरोप है. विनोद सिंह और उसकी पत्नी ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर बच्ची को पटक-पटक कर मार डालने का आरोप लगाया है.
दरवाजा तोड़ अंदर घुसे थे सीआरपीएफ और पुलिस टीम
विनोद सिंह खरवार की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि देर रात पुलिस और सीआरपीएफ की टीम घर पर पंहुची थी. काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. अपने आप को मानिका थाना की पुलिस टीम बता रही थी. बबिता देवी ने बताया कि उन्होंने विनोद सिंह को दूसरे कमरे में छिपा दिया. इसी क्रम में दरवाजा तोड़ सुरक्षाबल अंदर आ गए.