झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मासूम की मौत का मामला, मां ने कहा- सुरक्षाबलों ने बच्ची को पटक कर मार डाला - मानिका थाना लातेहार

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में लातेहार के मानिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम कथित नक्सली विनोद सिंह खरवार के घर पर छापेमारी करने गई थी. इस दौरान विनोद की पत्नी ने उसे छिपा दिया. विनोद की पत्नी का कहना है कि जवान ने मेरी तीन साल की बेटी को उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता

By

Published : Aug 24, 2019, 5:52 PM IST

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में बच्ची की मौत मामले में परिजनों का बयान पलामू पुलिस ने लिया है. सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में लातेहार के मानिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम कथित नक्सली विनोद सिंह खरवार के घर पर छापेमारी करने गई थी. बिनोद सिंह पर नक्सली संगठन JJMP के लिए काम करने का आरोप है. विनोद सिंह और उसकी पत्नी ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर बच्ची को पटक-पटक कर मार डालने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

दरवाजा तोड़ अंदर घुसे थे सीआरपीएफ और पुलिस टीम
विनोद सिंह खरवार की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि देर रात पुलिस और सीआरपीएफ की टीम घर पर पंहुची थी. काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. अपने आप को मानिका थाना की पुलिस टीम बता रही थी. बबिता देवी ने बताया कि उन्होंने विनोद सिंह को दूसरे कमरे में छिपा दिया. इसी क्रम में दरवाजा तोड़ सुरक्षाबल अंदर आ गए.

जवान पर बच्ची को पटक कर मारने का आरोप
पुलिस और सीआरपीएफ की टीम उसके कमरे में गई. उसके साथ चार बच्चे थे. एक जवान ने उसकी तीन वर्षीय बच्ची को पकड़ कर दो बार पटक दिया. इस घटना में उसकी बच्ची की मौत हो गई. विनोद सिंह खरवार ने बताया कि वह शराब का भी कारोबार करता है, इसी डर से छिप गया. जब पत्नी चिल्लाने लगी तो वह कमरे में गया. इसी क्रम में एक जवान ने बंदूक का कुंदा दिखाते हुए चुप रहने को कहा. उसके बाद पुलिस वहां से चली गई.

ये भी पढ़ें-अरुण जेटली के निधन पर झारखंड के नेताओं ने किया ये ट्वीट

जांच जारी
इधर, मामले की जांच करने पहुंचे डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मां के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details