पलामू:पत्नी को छेड़ने के चलते हुए विवाद में दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह दो सालों से फरार चल रहा था. पूरा मामला मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के भट्ठी मोहल्ला का है.
यह भी पढ़ें:बेरहमीः पति ने हथौड़े से मारकर ली पत्नी की जान
गोली मारने के बाद रांची भाग गया था आरोपी
टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि 2019 में विशाल चंद्रवंशी नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मारने के बाद विशाल का शव कोयल नदी में फेंक दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल चंद्रवंशी रांची भाग गया था और वहां रहकर मुर्गा बेचता था. दो साल बाद वह घर लौटा और फिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पहले करीबी दोस्त थे विशाल और राहुल
थाना प्रभारी ने बताया कि विशाल की हत्या का आरोप राहुल पर है. पहले दोनों करीबी दोस्त थे. राहुल की पत्नी के साथ विशाल ने छेड़खानी की थी. उसी वक्त एक गैंगवार में संतोष श्रीवास्तव उर्फ मामा की हत्या हुई थी. उस हत्या का आरोप विशाल पर था. विशाल ने हत्या में राहुल की बाइक इस्तेमाल की थी. इन सब मामलों को लेकर भी राहुल काफी नाराज था. 25 मई 2019 को राहुल ने विशाल की उसके छत पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल रांची में दो वर्षों से छिपा था. मेदिनीनगर में उसके रिश्तेदार के घर शादी थी. वह शादी में आया था और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है.