पलामू: राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने मंगलवार को आवास योजना को लेकर बैठक की. जिसमें अध्यक्ष ने कई निर्देश जारी किये. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह से बेघर लोगों को घर मुहैया कराई जाए.
राज्य SC-ST आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक, भूमिहीनों और बेघरों को घर मुहैया कराने के दिए निर्देश - ईटीवी झारखंड
राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष ने किया भूमिहीन SC-ST परिवारों को पर्चा दे कर आवास उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. अध्यक्ष शिवधारी राम ने मंगलवार को पलामू में आवास योजना को लेकर बैठक की.
निर्देश देते अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष शिवधारी
कल्याण छात्रावासों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
बैठक के बाद राज्य अनुसूचित आयोग अध्यक्ष शिवधारी राम ने विभिन्न कल्याण छात्रावासों का निरीक्षण किया. शिवधारी राम ने आदिवासी गर्ल्स कल्याण छात्रावास से अतिक्रमण हटाने को कहा. जबकि अनुसूचित छात्रावास की गेट पर गार्ड को रखने और आने-जाने वाले छात्रों का समय निर्धारित करने का भी निर्देश दिया.
Last Updated : Jul 16, 2019, 7:48 PM IST