झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नेशनल हाइवे 75 पर ट्रक और कार में टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - पलामू न्यूज

पलामू में नेशनल हाइवे 75 पर भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हैं. हादसा पड़वा थाना क्षेत्र में हुआ है. Accident on National Highway 75 in Padwa

Accident on National Highway 75 in Padwa Palamu
Accident on National Highway 75 in Padwa Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 11:01 AM IST

पलामूः जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में नेशनल हाइवे 75 पर कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना शनिवार अहले सुबह की है.

ये भी पढ़ेंः नेतरहाट घाटी में हादसा, कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में गिरी, हादसे में रांची के युवक की मौत, चार अन्य घायल

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सभी युवक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस डालटनगंज लौट रहे थे. इसी क्रम में पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में नेशनल हाइवे 75 पर कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि इस घटना में विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू सिंह, रंजीत शुक्ला और अजय समेत कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. जहां विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि रंजीत शुक्ला और अजय को सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है. डॉक्टर ने रंजीत शुक्ला और अजय को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. मृतक विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू सिंह डालटनगंज के हमीदगंज का रहने वाले थे. पड़वा थाना प्रभारी नकुल कुमार शाह ने दुर्घटना की पुष्टि की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details