पलामूःपलामू में टैंकर और बाइक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा, पॉक्सो की विशेष अदालत का फैसला
जानकारी के अनुसार उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला के रहने वाले पपन सिंह और संतोष ठाकुर बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. इधर हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत भागने लगा, लेकिन खुद को घिरता देख वाहन छोड़कर भाग गया. जिसे रेहला थाना क्षेत्र पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मौके पर ही उंटारी रोड- बीमोड़ रोड को जाम कर दिया.
उंटारी रोड थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले में कार्रवाई कर रही है. पपन और संतोष दोस्त हैं, दोनों रेहला के डेवडर से क्रिकेट मैच देखकर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना के बाद से गांव में मातम है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.