पलामू: जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 रोड निर्माण में हुई गड़बड़ी के मामले में एसीबी इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी. एसीबी की टीम रोड निर्माण के गड़बड़ी मामले की जांच कर रही है. एसीबी को इंजीनियर और ठेकदार के खिलाफ सबूत मिले हैं. जिसके बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और कई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होने वाली है. इस मामले में एसीबी को तकनीकी रिपोर्ट मिल गई है. जिसके बाद जांच तेज गति से की जा रही है.
पलामू: रोड निर्माण के गड़बड़ी मामले में ACB दायर करेगी चार्जशीट, इंजीनियर और ठेकदार के खिलाफ मिले हैं सबूत - पलामू में सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला
पलामू में रोड निर्माण को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर एसीबी चार्जशीट दायर करेगी. वहीं, जांच में इंजीनियर और ठेकदार के खिलाफ सबूत भी मिले हैं.
जिले के पाटन, चैनपुर और विश्रामपुर के इलाके में 2011-12 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 40 करोड़ की लागत से 11 रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. लेकिन इंजीनियर और ठेकेदारों ने मिलकर रोड निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की थी. इस मामले में विभागीय जांच के बाद पलामू पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद कई सालों तक कार्रवाई नहीं हुई. बाद में सरकार ने यह मामला एसीबी को सौंप दिया था. सभी रोड का निर्माण ग्रमीण कार्य विभाग कर रही थी.
कौन से रोड निर्माण में हुई थी गड़बड़ी
बिरजा से जमडीहा, रामगढ़ से दिनाबार, पाटन से पड़वा, कांके कला से सुठा, ब्रह्मोरिया से भुड़वा, बीटी रोड से डगरा, बरांव से ओड़नार रोड समेत 11 रोड के निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी.