पलामू: ACB की टीम ने घूस लेने के आरोप में रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रोजगार सेवक पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह गढ़वा के कांडी में तैनात है. फिलहाल ACB टीम गिरफ्तार रोजगार सेवक से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार रोजगार सेवक अशोक शर्मा पर आरोप है कि वो कांडी में एक आवास योजना के लाभुक को लाभ देने के लिए 20 हजार रुपया घूस मांग रहा था. मामले की शिकायत लेकर लाभुक ACB के पास गया.