झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ABVP का 20वां प्रांतीय अधिवेशन शुरु, शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत - पलामू में एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन शुरु

पलामू में एबीवीबी का 20वां प्रांतीय अधिवेशन शुरु हो गया. यह अधिवेशन 20 जनवरी तक चलेगा. शुक्रवार को अधिवेशन को संबोधित करते हुए झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि देश नाजुक दौर में है , छात्रों पर बड़ी जिम्मेदारी है. शनिवार को मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.

ABVP starts 20th Provincial session in palamu
ABVP का शुरू 20वां प्रांतीय अधिवेशन शुरु

By

Published : Jan 17, 2020, 11:28 PM IST

पलामू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20वां प्रांतीय अधिवेशन गुरुवार को शुरू हो गया. 17 से 20 जनवरी तक पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में यह अधिवेशन जारी रहेगा. अधिवेशन के पहले दिन शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन पलामू सांसद वीडी राम और झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया.

देखें पूरी खबर

प्रदर्शनी में झारखंड की सभ्यता संस्कृति के साथ-साथ ज्वलंत मुद्दों को भी दर्शाया गया. इसमें हैदराबाद गैंग रेप को लेकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें:-जिला प्रशासन की अनुमति के बिना CAA और NRC के विरोध में निकला जुलूस, सैकड़ों प्रदर्शनकारी हुए शामिल

देश नाजुक स्थिति में, छात्रों पर बड़ी जिम्मेदारी
अधिवेशन को संबोधित करते हुए झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि देश नाजुक दौर में है , छात्रों पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति एक बड़ी शक्ति है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर युवा शक्ति की बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि देश की अखंडता को कोई नुकसान नहीं हो सके.

शनिवार को राज्यपाल समेत कई बड़ी हस्ती लेंगे भाग
प्रांतीय अधिवेशन में शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़ी हस्ती भाग लेंगे. शनिवार को ही मुख्य समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. अधिवेशन में पूरे राज्यभर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 1500 डेलीगेट भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details