झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 4547 लोगों ने क्वॉरंटाइन की अवधि को किया पूरा, अब तक 340 लोगों का हुआ टेस्ट - पलामू में अब तक 201 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

पलामू में 4547 लोगों ने क्वॉरंटाइन की अवधि को पूरा किया है. जिले से अब तक 340 संदिग्धों को कोरोना जांच के लिए स्वैब सैंपल रांची भेजा गया है, जिसमें से 201 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पलामू में 4547 लोगों ने क्वॉरंटाइन की अवधि को किया पूरा, अब तक 340 लोगों की हुई टेस्ट
कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 19, 2020, 9:00 PM IST

पलामूः जिले में बाहर से आए हुए 4547 लोगों ने तब तक क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा किया है. पलामू के विभिन्न जगहों में अभी भी 4000 के करीब लोग क्वारेंटाइन में हैं.

जिले से अब तक 340 संदिग्धों को कोरोना जांच के लिए स्वैब सैंपल रांची भेजा गया है, जिसमें से 201 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी के लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. पलामू जिला प्रशासन ने पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से भागे संदिग्ध के स्वैब सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द देने का आग्रह किया है.

रांची से आने वाले अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग को किया गया आइसोलेट

पलामू के एक व्यक्ति को रांची में कोरोना निकला था. उससे संबंध रखने वाले पलामू के चार लोगों को आइसोलेट किया गया है. जबकि रांची के हिंदपीढ़ी से आने वाले दो लोगों को भी आइसोलेट किया गया है. सभी के स्वैब सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गये हैं. पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव का दौरा कर रही है और एक एक घर का लक्षण को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details