पलामू:प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, एक युवक गांव की एक लड़की से प्यार करता था. युवक दुबई में कमाता था. दुबई से वापस लौटने के बाद युवक ने प्रेमिका को अपनाने से इंकार कर दिया था. प्रेमी की बेरूखी से नाराज प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के करीब दो महीने बाद प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह घटना पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र की है.
Palamu News:लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वादा कर शादी से मुकर गया था आरोपी युवक
लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, युवक ने लड़की से शादी का वादा किया था और बाद में मुकर गया था. वहीं लड़की की मौत के बाद से युवक फरार था.
शादी करने का वादा कर मुकर गया था युवकः दरअसल, पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास चंद्रवंशी उर्फ विकास कुमार सिंह का अपने गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. बताया जाता है कि विकास दुबई में नौकरी करता था. दिसंबर 2022 में वह वापस अपने घर लौटा था. विकास के वापस लौटने के बाद प्रेमिका उससे शादी करने के लिए आग्रह कर रही थी. मामले में प्रेमिका स्थानीय थाना भी पहुंची थी. थाना में विकास ने प्रेमिका को अपनाने की बात कही थी और शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वह अपनी बात से मुकर गया था.
शादी करने से मुकरने के बाद प्रेमिका ने कर ली थी खुदकुशीः प्रेमी के शादी से मुकरने से क्षुब्ध होकर नौ जनवरी को प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी. इलाज के क्रम में उसने एमएमसीएच में दम तोड़ दिया था. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने विकास कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.
आत्महत्या की घटना के बाद फरार हो गया था युवकः वहीं घटना के बाद से विकास फरार हो गया था. लेकिन सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेलः इस संबंध में नावा जयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी विकास को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर दर्ज एफआईआर में विकास कुमार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. पुलिस के पास विकास कुमार के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. पुलिस ने विकास कुमार के पास से मोबाइल समेत कई अन्य चीजें बरामद किया है.