पलामू : जिले के छत्तरपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के चुचुरुमाड़ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के बेटे को सकेन्द्र सिंह (22) अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर हत्या कर दी. यवक की हत्या उसके घर के बगल में ही की गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना के जानकारी मिलने के बाद छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. उन्होंने ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.