पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पति के शव को देख पत्नी बदहवास हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-बोकारो में एक युवती ने की आत्महत्या, शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पाने से थी आहत
मानसिक तनाव से जूझ रहा था सुनील भुइंया
युवक का नाम सुनील भुइंया था और उसकी उम्र 30 साल थी. मृतक की शादी 2001 में हुई थी. सुबह उसके पत्नी और बच्चें ने शव देखा और घर के आस-पास के लोगों को इसकी की जानकारी दी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. नौडीहा थाना प्रभारी शेखर कुमार के पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि सुनील भुइयां की दो महीने से मानसिक हालत ठीक नहीं थी. जिसका इलाज चल रहा था. इसी तनाव में उसने आत्महत्या कर ली.