झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः बाल मजदूरी और मानव तस्करी खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, प्रशासन ने बनाई विशेष रणनीति - पलामू में मानव तस्करी के आंकड़े

पलामू जिले में बाल मजदूरी और मानव तस्करी खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होगा. इसके तहत हर थाना और बाल संरक्षण से जुड़े कर्मी इस तरह के अभियान में हिस्सा लेंगे.

मानव तस्करी पर प्रशासन सख्त
मानव तस्करी पर प्रशासन सख्त

By

Published : Nov 7, 2020, 6:06 PM IST

पलामूः जिले में बाल मजदूरी और मानव तस्करी खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होगा. इस अभियान में हर थाना और बाल संरक्षण से जुड़े कर्मी शामिल रहेंगे. अभियान को लेकर पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने हाई लेवल की बैठक की.

देखें पूरी खबर.

एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता बाल संरक्षण को लेकर नोडल पदाधिकारी हैं उन्होंने जिला के सभी बाल संरक्षण पदाधिकारी, बालमित्र थाना प्रभारी के साथ बैठक की.

बैठक में कहा गया कि पलामू में बाल मजदूरी और मानव तस्करी को लेकर कार्रवाई के लिए बनाई गई टीम पूरी तरह से एक्टिव मोड में काम करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: कुम्हारों से जिला प्रशासन ने खरीदे 1 लाख रुपये के दीए, पुश्तैनी व्यवसाय को जिंदा रखने की अपील

बैठक में कहा गया कि बच्चों से जुड़े कानूनों की जानकारी पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी है. इससे कार्रवाई में सभी को सहायता मिलेगी.

इस बैठक में 28 थानों की टीम शामिल थी. बैठक में किशोर न्याय अधिनियम ,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम ,बाल श्रम अधिनियम ,पॉक्सो ,मानव तस्करी के विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक में कहा गया कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करना होगा और पुलिस इसमें अहम जिम्मेदारी निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details