झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेताजी को सोशल मीडिया सुंदरी ने किया ट्रैप, अब वीडियो हुआ वायरल - पलामू खबर

पलामू के एक नेताजी हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं. सोशल मीडियो पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. जिस सुंदरी ने उन्हें ट्रैप किया वो ब्लैकमेल भी कर रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की है.

palamu leader honey trap
palamu leader honey trap

By

Published : Oct 20, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:46 PM IST

पलामू: शहर के एक मशहूर नेताजी को सोशल मीडिया पर एक सुंदरी ने ट्रैक कर लिया है. घटना लगभग एक महीने पुरानी है. अब पलामू के नेताजी का वीडियो वायरल हो रहा है. करीब एक महीने पहले नेताजी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. नेताजी ने पुलिस को बताया था कि सोशल मीडिया पर एक लड़की उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद नेता जी इसे साजिश करार दे रहे हैं. नेताजी अपनी सफाई में लगातार सोशल मीडिया में लिख रहे हैं और विरोधियों पर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-निजी फोटो और वीडियो हो जाए वायरल तो क्या करें, यहां समझिए ब्लैकमेलिंग से बचने के उपाय


दरअसल, सोशल मीडिया पर नेताजी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आपत्तिजनक हालत में हैं. उस वीडियो में एक लकड़ी भी नजर आ रही हौ जो आपत्तिजनक हालत में है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो कॉलिंग का है. नेताजी ने बताया कि यह वीडियो एडिटेड है, उनका नहीं है. उन्होंने मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन भी दिया था, उनके खिलाफ पूर्व विधयाक ने साजिश रची है. उन्हें ट्रैप करवाया गया है और वीडियो एडिट करवाया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.


पलामू में कई और हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं ट्रैप

पलामू के कई और हाई प्रोफाइल लोगों को सोशल मीडिया पर सुंदरियों ने ट्रैप किया है और उन्हें ब्लैकमेल किया है. पलामू साइबर थाना में इस तरह के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हुए हैं. जिस पर साइबर थाना की पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details