पलामूः छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा चेराई रोड स्थित बैरियाडीह गांव के समीप स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही छात्रा को ऑटो ने धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने सड़क पर लहूलुहान पड़ी छात्रा को देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामले की जांच में जुट गई.
सड़क दुर्घटना में सात साल की छात्रा की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा - Chhatarpur police station
पलामू में सड़क दुर्घटना में एक सात साल की छात्रा की मौत हो गई. छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार कर रही थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो का धक्का लगने से छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-कई पार्टियों में रह चुके बन्ना गुप्ता को कांग्रेस में मिला ठौर, हेमंत कैबेनिट में मिला बर्थ
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड को जाम कर दिया. मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर जाम हटवाया. बता दें कि छत्तरपुर थाना क्षेत्र के बैरियाडीह गांव निवासी रामजी यादव (साधू ) की 7 वर्षीय पुत्री प्रेमी कुमारी बैरियाडीह स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती थी. प्रेमी स्कूल से छुट्टी होने के बाद सड़क पार कर रही थी. इस दौरान कर्मा चेराई के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बच्ची को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.