झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में रविवार को मिले 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राजनीतिक दल से जुड़े हैं ज्यदातर लोग

पलामू में कोरोना वायरस का विस्फोट देखने को मिला. रविवार को एक साथ 95 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले. पॉजिटिव मरीजों में से अधिकतर लोग राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं. सभी को इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

95 corona positive patients found in Palamu
कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Aug 3, 2020, 10:20 AM IST

पलामू: जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस और सरकारी कर्मियों के बाद और राजनीतिक दल के नेताओं में कोरोना पॉजिटिव के मामले मिलने लगे हैं. पलामू स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल ड्राइव में 2000 लोगों का ट्रूनैट और एंटीजेन से कोरोना जांच किया गया. जिमसें 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से अधिकतर लोग राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस के एक चर्चित नेता भी पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

ये भी देखें-बाबा बैद्यनाथ को राखी चढ़ाने के बाद रक्षाबंधन मनाते हैं शहरवासी, बाबा मंदिर की है प्राचीन परंपरा

पलामू में आरटीपीसीआर से करीब 1000 लोगो की जांच हुई. जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात तक आने की उम्मीद है. पलामू में रविवार की रात 03 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. लेकिन सोमवार की सुबह 95 पॉजिटिव मिले. पलामू में अब तक 524 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है. जिसमे से 238 ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details