पलामूः जिले में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. 95 प्रतिशत एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. 31 जनवरी को पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में इंटरस्टेट अपराधिक गिरोह ने एटीएम को काट कर 15 लाख की चोरी कर ली थी. हालांकि बाद में पुलिस ने चोरी में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था और छह लाख रुपये बरामद किए थे.
और पढ़ें- पीएम ने की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा
एटीएम क्लोनिंग की घटनाएं
हरिहरगंज घटना के बाद भी पलामू में एटीएम सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. पलामू में 120 से अभी अधिक एटीएम हैं. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में ही 80 के करीब एटीएम हैं. लेकिन कुछ को छोड़ कहीं भी गार्ड नहीं हैं. पलामू में एटीएम क्लोनिंग की घटनाएं भी अधिक होती हैं. हर सप्ताह चार से पांच मामले एटीएम ठगी से जुड़े हुए थाना मे पंहुचते हैं. 2020 में अब तक 30 से अभी अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.
पलामू पुलिस ने बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है. पुलिस बैंको से गार्ड रखने की अपील कर चुकी है साथ ही कमजोर भवनों को दुरुस्त करने को भी कहा है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बैंको से आग्रह किया गया है कि जहां उनके गार्ड नहीं है, उसकी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करवाएं. पुलिस उस इलाके में गश्त बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं और बैंको की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है.