पलामू के छतरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू से लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले की जानकारी मिलने पर खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने अवैध खनन कर परिवहन करने, सरकारी राजस्व की चोरी और राजस्व का नुकसान करने का मामला दर्ज कराया है.
अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त, 9 लोग गिरफ्तार - पलामू न्यूज
पलामू में अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने 9 लोगों समेत बालू से लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई
वहीं, थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने आवेदन के आधार पर बताया कि खनन की चोरी करने के आरोप में चालक, मालिक और अन्य के विरोध मामला दर्ज कराया है. जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.