झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में 9 लुटेरे, लूट के वाहन से इस वारदात को देते थे अंजाम - पलामू छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र

पलामू पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन लूट गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बिहार के शराब माफिया के लिए वाहन लूटते थे. एसपी ने गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया था. जयपुर पुलिस को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने छापेमारी कर सफलता हासिल की.

9 members of vehicle robbery gang arrested in palamu
पलामू: वाहन लूट गिरोह के 9 सदस्यों की गिरफ्तारी, शराब की तस्करी था मुख्य उद्देश्य

By

Published : Aug 21, 2021, 3:47 PM IST

पलामू:पुलिस ने एक ऐसे इंटरस्टेट गिरोह के 9 सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो नेशनल हाइवे पर शराब माफिया के लिए वाहन लूटते थे. ये गिरोह झारखंड के इलाके में खास वाहनों को लूटकर बिहार के शराब माफिया को बेचता था. गिरोह में शामिल सभी सदस्य बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज और रोहतास के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, तड़ीपार करने के लिए बनाई गई लिस्ट

गिरफ्तार सदस्यों ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. पलामू छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र (Palamu Chhatarpur Sub-Divisional Area) में 30 जुलाई और 10 अगस्त को पिकअप वैन की लूट हुई थी. एसपी ने मामले में एसआईटी का गठन किया था. इस एसआईटी में छतरपुर इंस्पेक्टर वीरसिंह मुंडा और थाना प्रभारी शेखर कुमार शामिल थे. तकनीकी जांच के आधार पर पलामू पुलिस वाहन लुटेरा गिरोह तक पहुंची. एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने बताया कि सभी आरोपी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस को इसकी भनक लग गई थी. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर जपला रोड में छापेमारी कर पुलिस ने सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर




शराब माफियाओं के लिए लूटे जाते थे वाहन
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्य शराब माफियाओं के लिए वाहन लूटते थे और बिहार के इलाकों में बेचते थे. वाहन लूटने का मुख्य उद्देश्य शराब की तस्करी है. पूरे मामले में छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में पलामू पुलिस नजर बनाए हुए है. एसपी ने बताया कि इस तरह के गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के तीन पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं.

वाहन लूट गिरोह के 9 सदस्यों की गिरफ्तारी

इसे भी पढ़ें-रांची: वर्षों से फरार चल रहा शराब माफिया गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी

गिरफ्तार सदस्यों के नाम

गिरफ्तार सदस्यों में प्रकाश कुमार उर्फ छोटू, औरंगाबाद का सुंदरगंज, पंकज सिंह, गौतम कुमार सिंह, अंकित सिंह, सोनू कुमार, सत्यम सिंह, शुभम कुमार, अशोक कुमार सिंह, भोला पासवान बिहार के रोहतास के डेहरी का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details