पलामू: जिले में कूलर का करंट लगने से आठ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सिंचाई विभाग कॉलोनी की है. जानकारी के अनुसार बच्ची घर में खेल रही थी, इसी दौरान वह कूलर के संपर्क में आ गई. कूलर में करंट आ रहा था. बच्ची को करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गईं.
पलामू में करंट लगने से 8 साल की बच्ची की मौत, घर में मातम - Girl died due to electric shock in sichai vibhag Colony
पलामू जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां कूलर का करंट लगने से आठ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पलामू में कूलर का करंट लगने से 8 साल की बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें: 1761 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1451 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
बच्ची शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के वक्त घर में सिर्फ बच्ची की मां और छोटा भाई था. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.