झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: सरकारी स्कूल भवन की राशि का गबन करने वाले 7 प्रिंसिपल गिरफ्तार, 28 पर लगा था आरोप - Naudiha Bazar police station area of Palamu

पलामू में स्कूल भवनों के निर्माण में गड़बड़झाला करने के मामले में 7 प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी स्कूल नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में स्थित हैं.

7 principals arrested for embezzling the amount of government school building in Palamu
7 principals arrested for embezzling the amount of government school building in Palamu

By

Published : Jul 26, 2023, 11:25 AM IST

पलामूःसरकारी स्कूल के भवन की राशि गबन करने वाले सात प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सभी पर सरकारी स्कूल की राशि का बंदरबांट करने और गबन करने का आरोप लगा था. पूरा मामला पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः Palamu News: प्रिंसिपल और शिक्षक की पिटाई से टूटी छात्र के सीने की हड्डी, डीसी ने दिए जांच के आदेश

नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए न्यू प्राइमरी स्कूल राय बार के प्रिंसिपल सह सचिव अवध बिहारी सिंह, न्यू प्राइमरी स्कूल अंता खुर्द के प्रिंसिपल सर सचिव सूर्यमल प्रसाद, न्यू प्राइमरी स्कूल बेलवाछड़ी के प्रिंसिपल शंभू सिंह और अशोक सिंह, न्यू प्राइमरी स्कूल बालाघाट के प्रिंसिपल कन्हाई सिंह एवं स्कूल के अध्यक्ष राजू सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माड़ादाग के प्रिंसिपल कन्हाई सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौखड़ा के प्रिंसिपल रूप नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

दरअसल वित्तीय वर्ष 2016 -17 में पलामू में एक साथ कई स्कूल भवनों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. स्कूल भवनों के निर्माण कार्य के लिए प्रिंसिपल सह समिति के अध्यक्ष को लाखों रुपए एडवांस दिए गए थे. पैसे मिलने के बावजूद कई स्कूल के भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था. प्रशासनिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि अकेले नौडीहा बाजार प्रखंड में 28 स्कूल के भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है.

पूरे मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 28 स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस की जांच में कई प्रिंसिपल मामले में दोषी पाए गए थे. जबकि कई के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है और बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details