झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 650 ट्रैक्टर स्टॉक बालू किया गया जब्त

पलामू सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने चैनपर थाना (Chainpur police station) क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी की और बालू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 650 ट्रैक्टर से अधिक बालू जब्त किया. हालांकि, इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

650 tractor stock sand seized in Palamu
650 ट्रैक्टर स्टॉक बालू किया गया जब्त

By

Published : Aug 15, 2021, 7:44 AM IST

पलामूः जिला प्रशासन की ओर से चैनपुर थाना (Chainpur police station) क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा, बोकेया, पूर्वडीहा, लिधकी, दुल्ही आदि गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बालू माफियों पर बड़ी कार्रवाई की गई और 650 ट्रैक्टर स्टॉक बालू को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ेंःबालू तस्करी पर नकेलः 50 से अधिक ट्रक जब्त, ड्राइवर और खलासी फरार

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) ने 10 जून से अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाई है. इसके बावजूद बालू माफिया जिले के कई नदियों से बालू का उठाव कर रहे हैं और दर्जनों गांवों में स्टॉक रखे थे. इस बालू को मनमाफिक कीमत पर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई पड़ोसी राज्यों में भेजा जा रहा था.

बालू माफिया नहीं हुआ गिरफ्तार

सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह के नेतृत्व में चैनपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी की गई और बालू के स्टॉक को जब्त किया गया. हालांकि, बालू माफिया या बालू माफिया के किसी स्टाफ को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

दो माह पहले भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव का कारोबार खूब फलफूल रहा है. दो माह पहले भी सदर एसडीएम ने चैनपुर के बोकेया इलाके में छापेमारी कर लाखों रुपये के बालू को जब्त किया था. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को जब्त किया गया. इसके बावजूद अवैध बालू उठाव का कारोबार बंद नहीं हो रहा है.

जब्त बालू की होगी नीलामी

सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक के बावजूद नदियों से बालू उठाव का खेल चल रहा है. गांवों में बालू स्टॉक की सूचना मिली, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए 650 ट्रैक्टर से अधिक बालू को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि जब्त बालू के लिए अगले कुछ दिनों में नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details