पलामू: रिमांड होम में कानूनी रूप से पीड़ित राज्य भर के 60 बच्चों को रखा जाएगा. इसके लिए पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में पलामू में रिमांड होम एक्टिव हो जाएगा.
पलामू: रिमांड होम में कानूनी रूप से पीड़ित हुए रखे जाएंगे 60 बच्चे, अक्टूबर से होगा एक्टिव
पलामू जिले में रिमांड होम में राज्य भर से कानूनी रूप से पीड़ित 60 बच्चों को रखा जाएगा. इसी के तहत अक्टूबर के पहले सप्ताह में बच्चों को रिमांड होम पहुंचाया जाएगा.
रिमांड होम का संचालन
पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में सेंट्रल जेल के बगल में वर्षों से रिमांड होम बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पाया था. वर्षों तक सदर कस्तूरबा का संचालन रिमांड होम में ही हो रहा था, जबकि हाल के दिनों में बाल गृह भी रिमांड होम के भवन संचालित हो रहा था.
इसे भी पढ़ें-पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक युवक पर हमला, जांच में जुटी पुलिस
रिमांड होम भवन की मरम्मत
परिवार एवं समाज कल्याण विभाग रिमांड होम का संचालन करेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके के कानूनी रूप से पीड़ित बच्चों को रिमांड होम में रखा जाना है. राज्य में रांची, देवघर, गुमला, जमशेदपुर और हजारीबाग में पहले से रिमांड होम संचालित है. पलामू में रिमांड होम भवन की मरम्मत की जा रही है, ताकि बच्चों को रखा जा सके.