पलामू: जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के ढुलसुलमा में एक छह महीने के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. शिव नारायण सिंह नाम के व्यक्ति के छह महीने के बच्चे को अपराधियों ने तलवार की नोंक पर अपहरण कर लिया है. अपराधी बाइक और चार पहिया वाहन से पहुंचे थे. घटना के बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.
6 महीने के बच्चे का अपहरण, तलवार की नोंक पर दिया घटना को अंजाम - मेला की जमीन को लेकर हंगामा
पलामू के ढुलसुलमा में एक छह महीने के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.
![6 महीने के बच्चे का अपहरण, तलवार की नोंक पर दिया घटना को अंजाम 6-month-old child kidnapped in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11380929-969-11380929-1618245427268.jpg)
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में मूक-बधिर बच्चा अगवा, 4 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त
मेला की जमीन को लेकर हंगामा
पलामू के दुबियाखाड़ में आदिवासी महाकुंभ मेला के जमीन को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीण रोड जाम करना चाहते थे. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. दुबियाखाड़ में आदिवासी महाकुंभ मेला का आयोजन हर साल होता है. मेले के जमीन पर एक व्यक्ति चारदीवारी देने वाला था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया.
मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज
मेदिनीनगर टाउन थाना में हंगामा करना और मारपीट करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज की गई है. इसमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हमीदगंज की एक गर्भवती महिला थाना में शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने बताया था कि उसे ससुराल वाले नहीं रख रहे हैं और उसका पति किसी दूसरी महिला को लेकर भाग गया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए ससुराल वालों को थाना बुलाया था. थाना में ही ससुराल वाले हंगामा करने लगे और पुलिस से उलझ गए. इसे लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.