पलामू: झारखंड के 57 लाख परिवारों को महीने के आखिरी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया जाएगा. राज्य में जितने भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवार जुड़े हैं, सभी को योजना से जोड़ा जाएगा. यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत और 108 एंबुलेंस सेवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम है. झारखंड स्वास्थ्य सुविधा के में मामले में पूरे भारत मे सबसे आगे है.