झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की खास बातचीत, कहा- जिला बनेगा बिश्रामपुर - Ayushman Bharat

मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो बिश्रामपुर को जिला बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड के 57 लाख परिवारों को महीने के आखिरी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया जाएगा.

मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से बातचीत करते संवाददाता

By

Published : Oct 17, 2019, 10:03 AM IST

पलामू: झारखंड के 57 लाख परिवारों को महीने के आखिरी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया जाएगा. राज्य में जितने भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवार जुड़े हैं, सभी को योजना से जोड़ा जाएगा. यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही.

मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत
मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत और 108 एंबुलेंस सेवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम है. झारखंड स्वास्थ्य सुविधा के में मामले में पूरे भारत मे सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें-लालपुर गोलीकांड का खुलासाः उतम दास गिरोह के अपराधियों ने मारी थी खिरवाल बंधुओं को गोली, रांची के अपराधी भी थे शामिल

बिश्रामपुर को जिला बनाने का प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे बिश्रामपुर को जिला बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिश्रामपुर के जिला बन जाने से क्षेत्र को फायदा होगा. बिश्रामपुर कभी नक्सल हिंसा के लिए जाना जाता था. आज वह इलाका शिक्षा के क्षेत्र में विकसित हो रहा है. मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू मेडिकल कॉलेज के लिए कई पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details