पलामू: जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है. सुरक्षाबल एक दिन भी चैन से बैठ नहीं रहे. पिछले 60 दिनों में पलामू, गढ़वा और लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ 535 अभियान चलाया गया है. अकेले पलामू में 442 अभियान चलाए गए हैं. अभियान के दौरान 14 बड़े नक्सली गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दर्जनों हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया हैं.
जारी रहेगा अभियान
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि दो महीने में नक्सली गतिविधि सामने नहीं आई है. पुलिस बेहतर और सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस का लगातार अभियान जारी रहेगा.