झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र पुरस्कृत, चेक और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित - jharkhand news

भारत सरकार के डॉ अंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने पलामू के अनुसूचित जाति के पांच मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया. पुरस्कृत हुए छात्राओं ने 2017 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किया था.

पुरस्कृत छात्र

By

Published : Jun 4, 2019, 9:24 AM IST

पलामू: भारत सरकार के डॉ अंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने पलामू के अनुसूचित जाति के पांच मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया है. मंत्रालय ने सभी को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मनित किया है. मंत्रालय की तरफ से पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने सभी को पुरस्कृत किया.

देखें पूरी खबर

पुरस्कृत हुए छात्राओं ने 2017 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किया था. इस दौरान झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण मौजूद थे. दोनों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया. दोनों ने कहा कि पलामू के लिए यह गर्व की बात है कि यंहा के पांच छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है.

मानवदेवी इंटर कॉलेज की सुरभि लता, अर्चना कुमारी, आरके पब्लिक हाई स्कूल के नंदिनी रानी, आरके सीता हाई स्कूल स्मिता कुमारी, जिला स्कूल के कुसुम कुमारी को सम्मानित किया गया है. सुरभि लता को 50 हजार और नंदिनी रानी को 40 हजार रुपए का चेक दिया गया. अर्चना और स्मिता कुमारी को 20-20 हजार जबकि कुसुम कुमारी को 10 हजार रुपए का चेक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details