पलामू: जिले में पुलिस पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पलामू के मनातू थाना क्षेत्र से पुलिस ने पोस्ता की खेती करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी मनातू के फुलापाखल गांव का रहने वाला है. यह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है.
पलामू: पोस्ता की खेती करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, पिछले महीने भी हुई थी 35 लोगों की गिरफ्तारी - 35 लोगों की गिरफ्तारी
पलामू में पुलिस ने पोस्ता की खेती करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी मनातू के फुलापाखल गांव का रहने वाला है. मनातू थाना की पुलिस ने लगभग एक महीने पहले पोस्ता की खेती करने के आरोप में एक साथ 35 लोगों को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें: पलामूः पड़वा प्रखंड कार्यालय में चोरी, चोरों ने उड़ाए कंप्यूटर समेत कई सामान
मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है, गुरुवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर अजित सिंह, धनु सिंह, शंकर सिंह, मनोज यादव और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी एक ही गांव का है. सभी पर पोस्ता की खेती करने का आरोप है. मनातू थाना की पुलिस ने लगभग एक महीने पहले पोस्ता की खेती करने के आरोप में एक साथ 35 लोगों को गिरफ्तार किया था.