झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े 5 लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों की करतूत - पलामू में लूट की वारदात

पाकुड़ के हरिणडांगा बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि बैंक से पैसा निकालकर जाने के दौरान मजदूर से 5 लाख 10 हजार की छिनतई कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Looting of 5 lakhs in Palamu, robbery in Palamu, crime news of Palamu, पलामू में 5 लाख की लूट, पलामू में लूट की वारदात, पलामू में अपराध की खबरें
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 20, 2020, 7:24 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

देखें पूरी खबर

बैंक से पैसा निकालकर जाने के दौरान छिनतई

जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के बाजार ब्रांच से बीड़ी मजदूर अबुल कासिम 5 लाख 10 हजार रुपए निकालकर अन्य मजदूरों को बीड़ी बनाने के एवज में मजदूरी भुगतान के लिए वह अपने गांव इलामी पैदल जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने बीच बाजार से ही अबुल कासिम के हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-निगम बना राजनीति का अड्डा, गठबंधन सरकार और बीजेपी मेयर आमने-सामने

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मामले की जानकारी अबुल ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पास में एक कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, नरकोपी प्रखंड गठन की मांग पर चर्चा

पुलिस कर रही छापेमारी

इधर, नगर थाने की पुलिस ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर हर चौक-चैराहो में आने जाने वाले लोगों की तलाशी शुरू की. एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. उन्होंने बताया कि जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि अपराधियो की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details