पलामू: शनिवार का दिन पलामू वासियों के लिए बेहद दर्दनाक रहा. यहां 5 युवक को सड़क हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी. कजरी में एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना करीब दोपहर के 1.30 बजे की है. वहीं, विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पिपरा में ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर हुई जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई
पलामू में हादसों का शनिवार, अलग-अलग दुर्घटना में 5 की मौत - पलामू समाचार
पलामू में शनिवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में NH 75 पर शनिवार की दोपहर हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के पिपरा में ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर हुई जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई.
.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है. वहीं हाइवा चालक और अन्य लोग भाग गए है. मृतक का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है जो पाटन थाना क्षेत्र के बटसारा गांव का रहने वाला है और एक अन्य मृतक बसंत प्रजापति गोलहना का रहने वाला है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां उसकी इलाज चल रही है.
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक से पड़वा के गोलहना की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से आ रही हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.