झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार ने जारी की इनामी नक्सलियों की सूची, पलामू रेंज में सक्रिय हैं 47 इनामी नक्सली - पलामू में नक्सली

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए लगातार पहल की जा रही है. झारखंड सरकार ने इनामी नक्सलियों की सूची जारी की है, जिसमें 120 नाम शामिल हैं. पलामू जिले के 47 नक्सलियों का भी नाम सूची में शामिल है.

47-naxalites-active-in-palamu-range
नक्सलियों की सूची जारी

By

Published : Nov 25, 2020, 1:26 PM IST

पलामू: झारखंड सरकार ने इनामी नक्सलियों की सूची जारी की है, जिसमें 120 नाम शमिल हैं. इस सूची में पलामू में सक्रिय नक्सलियों की संख्या 47 है. इससे पहले सरकार की सूची में पलामू रेंज में नक्सलियों की संख्या 64 से अधिक थी. कई नक्सली मारे गए हैं या गिरफ्तार हुए हैं और कई ने आत्मसमर्पण किया है. पलामू रेंज के पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके शामिल हैं. पलामू रेंज की पुलिस ने इनामी नक्सलियों की सूची तैयार कर सरकार को भेजी थी. इसी सूची पर सरकार ने मुहर लगाई है. सूची में सबसे अधिक माओवादी, उसके बाद टीएसपीसी और जेजेएमपी के नक्सली शामिल हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट
इसे भी पढे़ं:-पलामू में अवैध हथियार के खिलाफ चलेगा स्पेशल ड्राइव, एसपी ने अपराध की समीक्षापलामू रेंज में इनामी नक्सलियों में अधिकतर नाम बिहार के इलाके के हैं. 25 लाख के इनाम वाले तीन, 15 लाख के इनाम वाले छह और 10 लाख के इनाम वाले 12 नक्सलियों के नाम शामिल हैं. 25 लाख इनाम वाले नक्सलियों में अजित उरांव उर्फ चार्लिस, संदीप यादव, गौतम पासवान के नाम शामिल हैं, जबकि 15 लाख में नवीन यादव, मुराद, छोटू सिंह खरवार, आजाद गंझू , आक्रमण गंझू, मुकेश गंझू के नाम शामिल हैं. 10 लाख के इनामी वाले में नीरज सिंह खरवार, मनोहर गंझू, अरविंद भूइयां, आरिफ, बलराम, नितेश, रबिंद्र, विवेक, मृत्युंजय के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details