पलामू में एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद, गाड़ी पर लगा है बीजेपी का झंडा - money
15:41 November 20
एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद
पलामू: पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से एक गाड़ी से लाखों रुपए बरामद किए हैं. जिस गाड़ी से पैसे की बरामदगी हुई है, उस गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगे होने की बात सामने आ रही है. पुलिस को आशंका है कि पैसे का इस्तेमाल चुनाव के दौरान होने वाला था.
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस रोड पर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा रोड में एक गाड़ी से लाखों रुपए बरामद किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी के अनुसार गाड़ी में 45,00,000 से अधिक की रकम रखी हुई थी. गाड़ी पलामू से होते हुए गढ़वा की ओर जा रही थी. गढ़वा के किसी व्यक्ति ने भाजपा के प्रचार के लिए इस्तेमाल करने के लिए इस गाड़ी की अनुमति ली है.