झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक में मारी टक्कर, पिस्टल के दम पर लूटे 4.74 लाख रुपए - पलामू में लूट की वारदात

पलामू में सीएसपी संचालक से 4 लाख 74 हजार की लूट हुई है. नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के दम लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

4 Lakhs robbed from CSP operator in Palamu
पलामू में सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : May 19, 2021, 10:29 PM IST

पलामू:जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया गांव में बदमाशों ने सीएसपी संचालक अजय कुमार से 4.74 लाख रुपए लूट लिए. पैसा लूटने के बाद अपराधी मौके भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, थाना प्रभारी रंजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:निजी अस्पतालों की मनमानी: सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, अनाप-शनाप फीस वसूल रहा प्रबंधन

पिस्टल का डर दिखाकर लूटे रुपए

सीएसपी संचालक ने बताया कि वे स्टेट बैंक से पैसा निकालकर सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान दो अपराधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. अपराधियों ने पिस्टल का डर दिखाकर रुपए से भरा बैग, मोबाइल और अन्य कागजात लेकर फरार हो गए. दोनों अपराधी नकाबपोश थे. सीएसपी संचालक ने बताया कि बैग छीनकर अपराधी हैदरनगर की तरफ भाग निकले. आशंका है कि अपराधी बैंक से ही संचालक के पीछे लग गए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details