पलामू:जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया गांव में बदमाशों ने सीएसपी संचालक अजय कुमार से 4.74 लाख रुपए लूट लिए. पैसा लूटने के बाद अपराधी मौके भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, थाना प्रभारी रंजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:निजी अस्पतालों की मनमानी: सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, अनाप-शनाप फीस वसूल रहा प्रबंधन