पलामू: जिले के छत्तरपुर में अज्ञात बीमारी से 15 दिनों में 4 की मौत हो गई है. इसमें एक युवक भी शामिल है. कुछ दिनों से युवक बीमार चल रहा था, जिसके बाद रविवार को अचानक तबियत खराब होने के कारण युवक की मौत हो गई. इस मौत के बाद युवक के परिवार में कोहराम मचा है. प्रशासन इस अज्ञात बीमारी का कारणों का पता लगाने में जुटा है.
जिले में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही गांव निवासी 22 वर्षीय गोपीराम कई महीने से बीमार था. सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले उसकी हालत में सुधार होने पर परिजन उसे हरिहरगंज रिश्तेदार के घर ले आए थे, जिसके बाद अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को जिला सदर अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसने दम तोड़ दिया.