झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 36 घंटे की लगातार बारिश ने किया बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त - पलामू न्यूज

पलामू में 36 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से कई मोहल्ला डूब गए हैं और आवागमन वाले कई रोड टूट गए हैं. जिले में इस वर्ष 855 एमएम बारिश हुई है.

पलामू में बारिश का कहर

By

Published : Aug 19, 2019, 1:51 PM IST

पलामूः जिले में लगातार 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से पलामू की लाइफ लाइन कही जाने वाली कोयल नदी उफान पर है जबकि अन्य नदियां भी खतरे के निशान पर बह रही हैं.

देखें पूरी खबर


रिकॉर्ड बारिश से त्रस्त लोग
पलामू में पिछले 24 घंटे में 178 एमएम बारिश हुई है. पलामू पिछले कई दिनों से सुखाड़ से जूझ रहा था और इस रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है. बारिश ने पलामू के जनजीवन को प्रभावित किया है. लगातार हो रहे बारिश से सामान्य जीवन पूरी तरह से ठप हो गया है.


कोयल नदी उफान पर
36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण पलामू के कई मोहल्ले डूब गए हैं. वहीं सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में भी कई घरों में पानी भर गया है. जिला का लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोयल नदी के तटीय क्षेत्र पहाड़ी मोहल्ला में पानी घुस गया है. वहीं चैनपुर का कल्याणपुर रोड बारिश में बह गया है. ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया है. इससे परेशान लोग पानी को निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2019 में अब तक 855 एमएम बारिश हुई है, जिसका असर बाजार पर भी पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details